अमेरिका: सिख युवक को मुस्लिम समझकर शॉपिंग स्टोर में कहे गए अपशब्द

0

प्रतिष्ठित हार्वर्ड लॉ स्कूल में पढ़ रहे 22 साल के एक सिख युवक को एक व्यक्ति द्वारा गलती से मुस्लिम समझकर परिसर के पास एक स्टोर में कथित रूप से अपशब्द कहे गये और प्रताड़ित किया गया।

विश्वविद्यालय के प्रथम वर्ष के विधि के छात्र हरमन सिंह ने कहा कि वह जब अपनी मां के साथ फोन पर बात करते हुए कैंब्रिज, मैसाचुसेट्स में एक दुकान में खरीददारी कर रहे थे एक व्यक्ति ने अंदर आकर काउंटर के पीछे खड़े क्लर्क से कहा, ‘ओह देखो, एक मुस्लिम है।’

भाषा की खबर के अनुसार, सिंह ने ‘द बोस्टन ग्लोब’ में अपने अनुभव के बारे में लिखा, ‘सप्ताहांत पर, मेरा एक व्यक्ति से सामना हुआ जिसने मुझे ‘एक मुस्लिम’ कहा और आक्रामकता के साथ मेरा पीछा किया और मुझसे पूछा कि मैं कहां से हूं और स्टोर में किसी ने भी कुछ नहीं कहा।

मैं पूरे समय अपने मां के साथ फोन पर था और अपनी सुरक्षा के लिए चिंतित थे क्योंकि यह व्यक्ति मुझसे कुछ ही दूरी पर खड़ा था।’

सिंह के अनुसार, उस व्यक्ति ने इस दुकान के आस पास उसका पीछा किया, प्रताड़ित किया और उससे पूछा कि वह कहां का रहने वाला है। न्यूयॉर्क में बफालो के सिंह ने कहा कि उसने इस व्यक्ति को नजरअंदाज करने का प्रयास किया और अपनी मां से बातचीत करना जारी रखा। थोड़ी देर बाद सिंह दुकान छोड़कर चले गये।

Previous articleRupee slips from early gains, down 5 paise against USD
Next articleभारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट मैच: भारत ने इंग्लैंड को 246 रन से हराया