नोटबंदी के बाद भारत की जीडीपी में आएगी गिरावट : एचएसबीसी रिर्पोट

0

वैश्विक वित्तीय सेवा कंपनी एचएसबीसी की एक रिर्पोट में कहा गया है कि नोटबंदी के बाद अगले 12 महीने में भारत की आर्थिक वृद्धि दर में एक प्रतिशत तक की गिरावट आ सकती और दीर्घकालिक फायदे भी बाद के सुधारात्मक कदमों पर निर्भर करते हैं।


भाषा की खबर के अनुसार, रिर्पोट के अनुसार फिलहाल नोटबंदी का मिला जुला असर देखने को मिलेगा जिसमें ‘कुछ फायदे तो कुछ नुकसान’ शामिल हैं। भारत सरकार ने 500 व 1000 रुपये के मौजूदा नोटों का परिचालन 8 नवंबर से बंद कर दिया है जिससे बाजार में नोटों की कमी देखने को मिल रही है।

एचएसबीसी ने अनुसंधान पत्र में कहा है कि मुद्रा आपूर्ति में संकुचन के कारण आर्थिक वृद्धि दर 0.7-1.0 प्रतिशत घट सकती है और सबसे अधिक असर तात्कालिक दो तिमाहियों में नजर आएगा।

Previous articleCommunal tension in Muzaffarnagar over rape of 5-year-old girl
Next articleउत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव : फिर मुस्लिम मतदाताओं को वोट बैंक बनाने पर टिकी राजनीतिक दलों की निगाहें