NCP लीडर नवाब मलिक ने मुम्बई में हुए कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट का एक विडियो शेयर किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि बैंड के मुख्य गायक क्रिस मार्टिन ने तिरंगे को अपनी पैंट के पीछे अटका रखा है।
वीडियो में कोल्डप्ले के लीड सिंगर क्रिस मार्टिन कथित तौर पर तिरंगे का अनादर करते दिख रहे हैं। एनसीपी नेता ने जहां सिंगर क्रिस मार्टिन से बिना शर्त माफी मांगने की मांग की वहीं भाजपा व शिवसेना नेताओं पर भारतीयों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया, क्योंकि ये नेता भी कार्यक्रम के दौरान वहां मौजूद थे।
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, “एक बार फिर ब्रिटिशों ने हमारे देश और देश के लोगों का अपमान किया। इस हरकत के लिए क्रिस मार्टिन और कोल्डप्ले की कड़ी निंदा की जानी चाहिए।” बता दें कि मुंबई में शनिवार को बांद्रा-कुर्ला कांप्लेक्स के
जनसत्ता की खबर के अनुसार, एमएमआरडीए मैदान में ग्लोबल सिटीजन फेस्टिवल इंडिया का आयोजन किया गया। समारोह में कई प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय एवं भारतीय हस्तियों ने प्रस्तुति दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी फेस्टिवल को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया।
The #British are back again to insult our #nation and it's citizens. A highly condemnable act by #ChrisMartin & #Coldplay. @PTI_News pic.twitter.com/IQmkcrNabV
— Nawab Malik (@nawabmalikncp) November 19, 2016
आपको बता दे कि फ्लैग कोड ऑफ इंडिया के तहत तिरंगे की यूनिफॉर्म बनाकर पहन लेना गलत है। अगर कोई शख़्स कमर के नीचे तिरंगा बनाकर कोई कपड़ा पहनता है तो यह तिरंगे का अपमान है। तिरंगे को कमर के नीचे नहीं किया जा सकता है।
दिलचस्प बात यह है कि राज्य सरकार अपनी नीतियों को बढ़ावा देने और अपने लक्ष्यों को उजागर करने के लिए इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करती है। ग्लोबल फेस्टिवल इंडिया एक ऐसा फेस्ट है जो पूरे देश में सामाजिक बदलाव लाने वालों को पुरस्कृत और प्रोत्साहित करता है।
#ChrisMartin & #BJP #ShivSena leaders should apologise to the Nation. Was he trying to use the # Flag as Lungi to do Lungi dance. @PTI_News pic.twitter.com/fiSsBapPcV
— Nawab Malik (@nawabmalikncp) November 19, 2016
They may get in trouble for this. Probably an FIR is coming their way. #GCIOnVh1 #Coldplay #GlobalCitizenIndia pic.twitter.com/2wRvEA34Yj
— Rohit Vats (@nawabjha) November 19, 2016