उत्तरप्रदेश के अमरोहा में Domino’s Pizza पर प्रतिबंध

0

https://www.youtube.com/watch?v=1qqAbZOwlTM

उत्तर प्रदेश के अमरोहा में खाध सुरक्षा विभाग ने गजरौला के डोमिनोज पिज्जा रेस्टोरेंट के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए रेस्टोरेंट के लाइसेंस को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है और डोमिनोज पिज्जा आउटलेट को सील कर दिया गया है !

गजरौला के जुब्लियेंट फ़ूड वर्क्स लिमिटेड के डोमिनोज पिज्जा रेस्टोरेंट पर अक्तूबर 2014 में खाध सुरक्षा विभाग की टीम ने छापा मारा था और यहाँ से खाद्य सामग्री के सेम्पल लेकर जाँच के लिए राजकीय खाध प्रयोगशाला लखनऊ भेजे थे ! जहाँ जाँच में सैंपल फेल हो गए और सेहत के लिए हानिकारक करार किए गए ! सैम्पिल फेल होने पर डोमिनोज पिज्जा के प्रबंधक ने अपील करते हुए नमूने के दूसरे भाग को कलकत्ता लैब से दोबराया जाँच करायी !

लेकिन अब कलकत्ता की लेब से आयी जाँच रिपोर्ट में भी सेम्पिल फेल हो गए हैं ! जाँच में डोमिनोज पिज्जा में इस्तेमाल होने वाली टोमेटो सॉस के नमूने असुरक्षित पाए गए है जो खाने योग्य नहीं हैं ! दो अलग अलग लैबों पर जाँच में नमूने फेल हो जाने के बाद अब अमरोहा के जिला अधिकारी के आदेश पर डोमिनोज पिज़्ज़ा रेस्टोरेंट को बंद कर दिया गया है और यहाँ से किसी भी प्रकार की खाध्य सामग्री के खरीदने बेचने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है !

डोमिनोस के पिज़्ज़ा पुरे विश्व भर में लोकप्रिय हे। डोमिनोस पिज़्ज़ा का सेहत के लिए हानिकारक पाये जाने के बाद संभावित हे की पुरे भारतवर्ष में इस्पे प्रतिबंद लगा दिया जाए हालाँकि अभी ऐसा कोई एलान नहीं किया गया हे, जबकि कंपनी का कहना हे की वह सॉस किसी और कंपनी से मंगवाते हे जो की सरकारी नियमो से पास होती हे !

Previous articleLG told me “no need to come to office” from tomorrow, it will be locked: Swati Maliwal
Next articleBritish experts find world’s oldest Quran in Birmingham, England