महाराष्ट्र : नांदेड़ में बैंक की कतार में खड़े एक 70 वर्षीय वृद्ध व्यक्ति की मौत

0

महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में आज एक बैंक के बाहर कतार में खड़े एक 70 वर्षीय वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गई. पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

टुप्पा में भारतीय स्टेट बैंक की एक शाखा के बाहर खड़े दिगंबर मरिबा कसबे अचानक गिर पड़े और उनकी मौत हो गई।

भाषा की खबर के अनुसार, पुलिस ने बताया कि उनके शव को विष्णुपुरी अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है. कल बैंक नेटवर्क फेल हो जाने और एटीएम में नकदी खत्म हो जाने के बाद स्थिति और भी खराब हो गई।

बार-बार मुद्रा बदलवाने वाले लोगों को निकालने के साथ ही लंबी-लंबी कतारों को कम करने के लिए सरकार ने कल लोगों के उंगली पर स्याही का निशान लगाने का निर्देश दिया है।

Previous articleBJP, its friends knew about demonetisation move: Opposition in Rajya Sabha
Next articleजांच से बचने के लिए झारखंड में नक्सली जबर्दस्ती बुजुर्गों से बदलवा रहे हैं काला धन