सतलज-यमुना लिंक (एसवाईएल) मुद्दे को लेकर पंजाब कांग्रेस के 42 विधायकों के इस्तीफा देने के कुछ दिनों बाद विधानसभा अध्यक्ष चरणजीत सिंह अटवाल ने सोमवार को कहा कि यह मामला ‘विचाराधीन’ है।
Photo courtesy: ndtvभाषा की खबर के अनुसार, उन्होंने कहा, ‘मुझे 42 कांग्रेस विधायकों के त्याग पत्र मिले हैं और यह मामला विचाराधीन है. अभी तक कोई निर्णय नहीं किया गया है।’ उल्लेखनीय है कि 11 नवंबर को विपक्षी कांग्रेस के सभी विधायकों ने अपने इस्तीफे विधानसभा सचिव शाही लखनपाल मिश्र को सौंप दिये थे क्योंकि विधानसभा अध्यक्ष उपस्थित नहीं थे।