नीली आंखो वाली ‘अफगान गर्ल’ शरबत गुल मुफ्त इलाज कराने आएंगी भारत

0

शरणार्थी संघर्ष को चेहरा बनी और कुछ दिन पहले पाकिस्तान से निर्वासित हुईं अफगान महिला शरबत गुला चिकित्सकीय इलाज के लिए जल्द भारत की यात्रा करेंगी।

वर्ष 1984 में ‘नेशनल ज्योग्राफिक मैगजीन’ में अपनी तस्वीर प्रकाशित होने के बाद दुनियाभर में चर्चित हुई थीं। उन्हें पहचान कागजात में गड़बड़ी के आरोप में बुधवार को पाकिस्तान से अफगानिस्तान निर्वासित किया गया था।
भाषा की खबर के अनुसार, सरकार ने अब करीब 40 वर्ष की शरबत को मुफ्त में इलाज का प्रस्ताव दिया जिसके लिए अफगान राजदूत शैदा अब्दाली ने भारत का आभार जताया।
अफगान राजदूत ने ट्वीट किया, ‘चर्चित अफगानी शरबत गुला मुफ्त में मेडिकल इलाज के लिए जल्द भारत में होंगी, सच्चा मित्र होने के लिए भारत को धन्यवाद।’ ‘अफगान गर्ल’ नाम से चर्चित शरबत हैपेटाइटिस सी सहित कुछ अन्य दिक्कतों से परेशान हैं।
बचपन में अफगानिस्तान से फरार होने के बाद शरबत ने पाकिस्तान में दशकों बिताए और हाल में उन्हें फर्जी पहचान दस्तावेज रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। माना जाता है कि तीन बच्चों की मां शरबत का इलाज बेंगलुरु के अस्पताल में होगा।
Previous articleDonald Trump asks people to stop harassment of Muslims, Latinos
Next articlePM Modi’s currency ban is a Rs 60,000 crores scam?