आॅनलाइन शुरू होगा कांग्रेस का मुखपत्र ‘नेशनल हेराल्ड’, नीलाभ मिश्रा होंगे एडिटर इन चीफ

0
कांग्रेस का मुखपत्र नेशनल हेराल्ड जल्द ही आनलाइन स्वरूप में जल्द ही शुरू किया जा सकता है। नेशनल हेराल्ड के नवनियुक्त एडिटर इन चीफ नीलाभ मिश्रा ने यह बात समाचारपत्र के संस्थापक जवाहरलाल नेहरू की जयंती की पूर्व संध्या पर कही।
 
भाषा की खबर के अनुसार, यद्यपि मिश्रा ने इसके शुरू होने की कोई विशिष्ट तिथि नहीं बतायी लेकिन उन्होंने पीटीआई से कहा कि पार्टी के मुखपत्र को लाने की अंतिम तैयारियां की जा रही है
 
द एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड ने गत अगस्त में घोषणा की थी कि नेशनल हेराल्ड फिर से प्रकाशन शुरू करेगा। इसने 2008 में काम करना बंद कर दिया था।
Previous articleSBI’s ‘demonetisation deposits’ swell To Rs Rs. 75,945 crore
Next articleडोनाल्ड ट्रंप ने कहा – 30 लाख अवैध प्रवासियों को अमेरिका से फौरन बाहर कर देंगे या जेल में डाल देंगे