नोटबंदी: दिल्ली में एटीएम के बाहर खड़े लोगों के बीच बढ़ी छिटपुट हिंसा, पुलिस को आए साढ़े चार हजार फोन कॉल

0

दिल्ली पुलिस को शनिवार शाम छह बजे तक करीब 4,500 कॉल मिलीं क्योंकि शहर के कुछ इलाकों में, अमान्य हो चुके 500 रुपये और 1000 रुपये के नोटों को बदलने, नकदी की तलाश में बैंकों और एटीएम के बाहर खड़े लोगों के बीच मामूली झड़पें हुईं।

विशेष पुलिस आयुक्त (ऑपरेशन्स) संजय बेनीवाल ने बताया, “हम लोगों को आज 4,000 से अधिक फोन कॉल आए।शहर में हिंसा की छिटपुट घटनाओं की सूचना मिली लेकिन किसी के गंभीर रूप से घायल होने की कोई सूचना नहीं मिली।

भाषा की खबर के अनुसार,  पुलिस ने बताया कि रूप नगर के आईडीबीआई बैंक पर पथराव की एक घटना सामने आई और इस मामले में एक व्यक्ति को
गिरफ्तार भी किया गया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि हिंसक घटनाओं से जुड़ी दर्जनों अफवाहें उड़ीं और ट्विटर ने आग में घी का काम किया।

उत्तर पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर इलाके के मेट्रो मॉल का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।इस कथित वीडियो मे लोगों को सामान लूटते हुए देखा जा सकता है और इस पूरे मामले को शांत करने के लिए पुलिस को हस्तक्षेप करते हुए दिखाया गया है।

Previous articleDesperate Delhiites queue up outside ATMs all through night
Next articleमध्यप्रदेश : नगदी खत्म होने के कारण अनाज नहीं मिलने पर नाराज ग्रामीणों ने लूटी राशन की दुकान