टोक्यो: विश्व की सबसे मुक्त अर्थव्यवस्था बनना है भारत का उद्देश्य- प्रधानमंत्री मोदी

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज जापानी निवेश आमंत्रित करते हुए कहा कि भारत को वित्तीय संसाधनों की काफी जरूरत है और उनकी सरकार देश को विश्व की ‘‘सबसे मुक्त’’ अर्थव्यवस्था बनाने के लिए सुधारों को आगे बढ़ा रही है।

‘इंडिया-जापान बिजनेस लीडर्स फोरम’ में कारोबारी नेताओं को संबोधित करते हुए मोदी ने जीएसटी मुद्दे पर हुई प्रगति का जिक्र किया और भारत में कारोबार को आसान बनाने के लिए नीतियों एवं निवेश नियमों में किए गए अन्य सुधारों पर भी बात की।

भाषा की खबर के अनुसार, उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ‘मेक इन इंडिया’ को बढ़ावा देने के लिए और स्थायी एवं पारदर्शी नियमन प्रणालियों के माध्यम से सकारात्मक माहौल बनाने के वास्ते सुधार नीतियों को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।

उन्होंने आगे कहा, ‘‘भारत आर्थिक सुधारों की एक नई दिशा में बढ़ रहा है। मेरा संकल्प इसे विश्व की सबसे मुक्त अर्थव्यवस्था बनाने का है।’’ जारी

Previous articleVijay, Pujara hit fifties as India reach 162-1 against England
Next article34 of 77 names cleared for HC judges appointment: Government to Supreme Court