स्‍पीकर रामनिवास गोयल को चुनाव आयोग का नोटिस, 27 आप विधायकों को पहले भी भेजा जा चुका है नोटिस

0
आम आदमी पार्टी सरकार के दौरान बनाई गई रोगी कल्याण समिति में अध्यक्ष पद पर तैनात किए गए 27 विधायकों को चुनाव आयोग ने पहले नोटिस भेजा था। उसी कड़ी में अब दिल्ली विधानसभा के स्पीकर रामनिवास गोयल पर चुनाव आयोग ने निशाना साधा है। गोयल ने बुधवार को कहा कि किसी रोगी कल्याण समिति का अध्यक्ष नहीं हूं। मैं संवैधानिक पद पर बैठा हूं, किसी दूसरे पद पर नहीं हूं, फिर चुनाव आयोग ने मुझे नोटिस कैसे भेज दिया।
रोगी कल्याण समिति एक एनजीओ की तरह काम करती है जो कि अस्पतालों के प्रबंधन से जुड़ी है। इसमें इलाके के सांसद, विधायक, प्रशासनिक अधिकारी और स्वास्थ्य अधिकारी शामिल होते हैं।
एनडीटीवी की खबर के अनुसार, लाभ का पद मामले में दिल्ली विधानसभा के स्पीकर रामनिवास गोयल का चुनाव आयोग पर निशाना साधा है। गोयल ने बुधवार को कहा कि मैं किसी रोगी कल्याण समिति का अध्यक्ष नहीं हूं। मैं संवैधानिक पद पर बैठा हूं, किसी दूसरे पद पर नहीं हूं, फिर चुनाव आयोग ने मुझे नोटिस कैसे भेज दिया।
आयोग के नोटिस के बाद स्‍पीकर रामनिवास गोयल ने कहा कि चुनाव आयोग बताए कि आखिरकार इस शिकायत की वैधता क्‍या है।
Previous articleSC forms panel to inspect MoS Rajyavardhan Singh Rathore’s Gurgaon flat
Next articleAbolishing Rs 500 and Rs 1,000 a masterstroke, says Narayana Murthy