काले धन पर प्रहार और अमेरिकी चुनाव के रूझानों से रुपया 23 पैसे गिरकर खुला

0
सरकार द्वारा कालेधन के खिलाफ अभियान के तहत 500 और 1,000 के नोट को बंद करने के हैरान करने वाले कदम से आज अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में रुपया 23 पैसे टूटकर 66.85 प्रति डाॅलर पर कमजोर खुला। इसके अलावा शुरुआती रुझानों में अमेरिका के राष्ट्रपति पद चुनाव में रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप आगे नजर आ रहे हैं। इससे भी यहां कारोबारी धारणा प्रभावित हुई।
भाषा की खबर के अनुसार, कारोबारियों ने कहा कि आयातकों की ताजा डाॅलर मांग से रुपया प्रभावित हुआ, लेकिन ट्रंप के आगे रहने की खबरों से अन्य मुद्राओं की तुलना में डाॅलर में कमजोरी से रुपये का नुकसान सीमित रहा। मोदी सरकार के 500 और 1000 रुपये के करेंसी नोटों पर बैन के बाद आज शेयर बाजार में गिरावट का प्रभाव दिखा। सेंसेक्स आज 1340 अंकों की गिरावट और निफ्टी में 476 अंकों की गिरावट के साथ खुला। इसके अलावा शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डाॅलर के मुकाबले 23 पैसे गिरकर 66.85 रुपए हुआ है।
Previous articleनोटों की अदला-बदली के बारे में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने स्थिति स्पष्ट की, जानें क्या होगी प्रक्रिया
Next articleSafety measures for actors not given importance in India: Sonu Sood