जनता का रिर्पोटर के इस बुलेटिन में आज की बड़ी खबरों पर सबसे पहले हम बात करेगे एक दिन के प्रतिंबध के खिलाफ NDTV इंडिया की सरकार को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती की
यूपी में बिहार की तर्ज पर महागठबंधन की योजना बन रही है।
उत्तर पश्चिम साइबेरिया स्थित ओब खाड़ी के एक बीच पर करीब 18 किलोमीटर की दूरी में हजारों की संख्या में बने कुदरती बर्फ के गोलों ने स्थानीय लोगों को आश्चर्य में डाल दिया है।
पंजाब के मोगा में धान कटाई के बाद बचे पराली को जलाने के कारण दिल्ली और अन्य राज्यों में वायु प्रदूषण बढ़ रहा जिसके गंभीर खतरे बताए गए है ।