सोहराबुद्दीन फर्जी मुठभेड़ केसः एनकाउंटर में अमित शाह की भूमिका की दोबारा जांच की मांग को सुप्रीम कोर्ट ने ठुकराया

0

सोहराबुद्दीन एनकाउंटर में शाह की भूमिका की दोबारा जांच की मांग सुप्रीम कोर्ट ने ठुकरा दी है। सामाजिक कार्यकर्ता हर्ष मंदर ने इस बारे में पुनर्विचार याचिका दाखिल की थी।

पूर्व IAS अफसर हर्ष मंदर ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिका में ये भी कहा है कि कोर्ट सोहराबुद्दीन के भाई रबीबुद्दीन शेख की भी सीबीआई या किसी स्वतंत्र एजेंसी से जांच कराए कि आखिर उसने बांबे हाईकोर्ट से अपनी अर्जी वापस क्यों ली ? जबकि वो लगातार एनकाउंटर मामले में शुरुआत से ही अदालती लड़ाई लड़ते रहे हैं।

Photo courtesy: Hindustan Times

एनडीटीवी की खबर के अनुसार,  दरअसल 30 दिसंबर 2014 को मुंबई की सीबीआई कोर्ट ने अमित शाह को इस केस से आरोपमुक्त कर दिया था और कहा था कि उन्हें राजनीतिक कारणों से फंसाया गया था. वहीं पिछले साल नवंबर में बांबे हाईकोर्ट ने रबीबुद्दीन शेख की उस अर्जी को स्वीकार कर लिया था जिसमें उसने कहा था कि वो स्वास्थ्य कारणों से केस नहीं लड़ सकता।

इसी पर हर्ष मंदर ने मांग की थी कि इसके पीछे कारण की जांच होनी चाहिए. हालांकि बांबे हाईकोर्ट ने इस याचिका को खारिज करते हुए कहा था कि ये सुनवाई योग्य नहीं है और याचिकाकर्ता इसमें पीडि़त पक्ष नहीं है।

Previous articleसेक्स सीडी कांड : दिल्ली सरकार के बर्खास्त मंत्री संदीप कुमार को मिली जमानत
Next articleपेश है जनता का रिर्पोटर का आज का न्यूज़ बुलेटिन