नजीब की मां के साथ बदसलूकी एक मां को घसीटा, बहुत हाय लगेगी मोदी जी- केजरीवाल

0

दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार शाम दिल्ली पुलिस द्वारा नजीब की मां को घसीटे जाने पर मोदी सरकार पर पलट कर जवाब देते हुए कहा। मोदी सरकार पुलिस के पीछे छिपकर अत्‍याचार कर रही है। उन्‍होंने ट्वीट किया- ”ज़ाहिर है कि पुलिस ख़ुद नहीं करती, अपने आकाओं के आदेश मानती है।

Photo Courtesy: India .com

जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी के 23 दिन से लापता छात्र, नजीब अहमद का पता लगाने के लिए नजीब की मां और जेएनयू स्‍टूडेंट्स ने इंडिया गेट पर प्रदर्शन किया था।

जिसमें दिल्‍ली पुलिस ने नजीब की मां को जबरद्स्ती खींचकर हिरासत में लिया, नजीब की मां से बदसलूकी हुई। केजरीवाल ने इस पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ”नजीब, जो 23 दिन से लापता है, उसकी माँ को दिल्ली पुलिस घसीटते हुए। कुछ दिन पहले, मृत राम किशन के बेटों को पीटा था।

मोदी जी, बहुत हाए लगेगी।” अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को संबोधित करते हुए ट्वीट किया, ”आप जितना युवाओं को रोकोगे, वो उतना ही और भड़केंगे। मैंने कई बार समझाया है- मोदी जी, युवाओं से पंगा मत लो।”

Previous articleHuma Abedin, Humayun Khan’s parents among 45 who defined US presidential elections: Report
Next articleNDTV इंडिया के सरकारी प्रतिबंध पर पत्रकार रवीश कुमार की फोन पर ‘दो टूक बातचीत’