‘अतुल्य भारत’ कैंपेन में आमिर ख़ान का स्थान लेंगे पीएम मोदी

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘अतुल्य भारत’ अभियान का चेहरा होंगे पर्यटन मंत्रालय ने अंतत इस अभियान से अमिताभ बच्चन या किसी अन्य बॉलीवुड सितारे को जोड़ने की योजना टाल दी है।

इसी साल आमिर खान के इस अभियान से हटने के बाद यह जगह खाली हुई है. मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी दी है कि अब इस अभियान से किसी बॉलीवुड अभिनेता को नहीं जोड़ा जाएगा।

विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने के इस अभियान में पिछले ढाई साल के दौरान मोदी के उन वीडियो फुटेज का इस्तेमाल किया जाएगा जिसमें प्रधानमंत्री देश और विदेश में पर्यटन के बारे में बात कर रहे हैं।

 

भाषा की खबर के अनुसार, अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार मंत्रालय रेडियो और ऑडियो रिलीज़ के लिए अलग अलग समयावधि के दो वीडियो का इस्तेमाल करेगा जिसमें पीएम मोदी देश के विभिन्न स्थानों की विशिष्टता और विविधता की बात कर रहे है।

फिलहाल मंत्रालय इन फुटेज का चयन कर रहा है। यह अभियान अगले 40 से 45 दिन में जारी किया जाएगा। भारतीय पर्यटन सीजन की शुरुआत अनुकूल मौसम और क्रिसमस की छुट्टियों और नए साल के आगमन की वजह से नवंबर अंत तक होती है। अधिकारी ने कहा कि इस अभियान का संचालन करने वाली एजेंसी के चयन की प्रक्रिया जारी है।

इससे पहले पर्यटन मंत्री महेश शर्मा ने इस भूमिका के लिए मोदी के व्यक्तित्व के इस्तेमाल की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि अतुल्य भारत अभियान के लिए मोदी सर्वश्रेष्ठ चेहरा हैं। शर्मा ने जोर देकर कहा था कि प्रधानमंत्री जिन देशों की यात्रा पर गए हैं वहां से भारत में पर्यटकों की आवाजाही बढ़ी है।

Previous articleModi to replace Aamir Khan as Incredible India mascot
Next articleकुमार विश्‍वास ने कहा- हिंदी को लोकप्रिय बनाने में योगदान के बावजूद, सरकार फिर भी सरकारी कार्यक्रमों में नहीं देती न्‍योता