दिल्ली में आप विधायक ऋतुराज गोविंद गिरफ्तार

0

दिल्ली के किराड़ी इलाके में छठ पूजा से पहले शांति भंग करने की आशंका के आरोपों में आम आदमी पार्टी के विधायक रितुराज गोविंद को गिरफ्तार किया गया है। यह आप के 15वें विधायक की गिरफ्तारी हुई है।

गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए पुलिस उपायुक्त बाहरी दिल्ली: एम एन तिवारी ने बताया, ‘‘रितुराज को छठ पूजा से पहले इलाके में शांति भंग करने की आशंका के आरोपों में गिरफ्तार किया गया है।’’

पुलिस ने कहा कि छठ पूजा को देखते हुए घाट के इलाके में कल दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 लगाई गई थी और विधायक ने इसी आदेश का कथित तौर पर उल्लंघन किया।

रितुराज ने कल कहा था कि वह किराड़ी में नदी के किनारे के अलावा एक्सप्रेसवे के निकट निठारी तालाब पर घाट का निर्माण कराने का प्रयास कर रहे थे।

भाषा की खबर के अनुसार, उन्होंने कहा कि स्थानीय गांव वालों ने उनके कदम का विरोध किया जबकि घाट के निर्माण के लिए दिल्ली सरकार ने धन मुहैया कराया है।

दिल्ली में अब तक किसी न किसी मामले में पार्टी के 15 विधायकों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

Previous articleAnother AAP MLA arrested on charges of ‘breach of peace’
Next articleKaran Johar’s full-blown ‘war’ with Sonu Nigam, Vidhu Vinod Chopra