फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ ने बॉक्स ऑफिस पर किया 100 करोड़ रुपये का कारोबार

0

फिल्म निर्माता करण जौहर की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ ने दुनिया भर में प्रदर्शित होने के एक हफ्ते के दौरान 100 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। इस फिल्म को रिलीज होने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था।

यह रोमांटिक ड्रामा फिल्म 28 अक्तूबर को रिलीज हुई थी और देश भर में सिनेमाघरों से 74.01 करोड़ रुपये जुटाये, जबकि विदेशों में रिलीज करने से फिल्म ने 70 लाख डालर (47 करोड़ रुपये) एकत्रित किए।

Photo courtesy: indian express

फॉक्स स्टार स्टूडियो के मुताबिक, इस मार्केटिंग और वितरण को मिलाकर इस फिल्म की कुल लागत करीब 100 करोड़ रुपये थी, जबकि फिल्म के संगीत, सैटेलाइट और डिजिटल वितरण से 75 करोड़ रुपये जुटा लिए गए। शेष 25 करोड़ रुपये की राशि देश के सिनेमाघरों से जुटायी गई।

उन्होंने बताया, ‘हम बहुत अचंभित हैं कि दर्शकों ने इसे दीवाली की एक सफल फिल्म बना दिया और केवल छह दिनों में फिल्म ने देश में 74.01 करोड़ रुपये का कारोबार किया।’

भाषा की खबर के अनुसार, फॉक्स स्टार स्टूडियो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने एक बयान में कहा, ‘विदेशों में भी फिल्म ने अच्छा कारोबार किया है. धर्मा प्रोडक्शन के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है कि उसकी फिल्म ने यहां बहुत अच्छा कारोबार किया।’

हालांकि रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ के साथ रिलीज होने वाली अजय देवगन की फिल्म ‘शिवाय’ इस अवधि में मात्र 64.36 करोड़ रुपये का कारोबार ही कर सकी. उन्होंने बताया, ‘शिवाय एकल सिनेमाघरों में अच्छा कारोबार कर रही है, जबकि ‘ऐ दिल है मुश्किल’ मल्टीप्लैक्स सिनेमाघरों में छायी हुई है।’

Previous article‘Clueless’ BJP ministers heap more insults on ‘martyred’ army veteran
Next articleNDTV India may be taken off air for a day for Pathankot coverage