पूर्व सैन्यकर्मी रामकिशन ग्रेवाल खुदकुशी के मामले में कांग्रेस ने एक वीडियो जारी कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मिलने की कोशिश के दौरान उनके बेटे और परिवार के साथ दिल्ली पुलिस ने मारपीट की।
वीडियो में पुलिस स्टेशन के अंदर का दृश्य है और कई पुलिसवाले पूर्व-सैन्यकर्मी के बेटे जसवंत ग्रेवाल को खींचते हुए दिखाई दे रहे हैं. वहीं, जसवंत उनसे ऐसा न करने की गुहार लगा रहे हैं।
वहीं, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने दो बार सूबेदार ग्रेवाल के परिवार से मिलने की कोशिश की और दोनों बार उन्हें पुलिस से हिरासत में लिया।
पुलिस स्टेशन में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पुलिस अफसर से सवाल पूछते हुए कहा, क्या आपको पूर्व सैन्यकर्मी के परिजनों को हिरासत में लेने पर शर्म नहीं आती?
पुलिस ने जवाब दिया कि जसवंत ग्रेवाल को इसलिए हिरासत में लिया गया है क्योंकि वे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ अस्पताल के बाहर होने वाले प्रदर्शन में शामिल थे।
एनडीटीवी की खबर के अनुसार, वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सूबेदार ग्रेवाल के परिवार से मिलने की कई बार कोशिश की सीएम केजरीवाल को भी दिल्ली पुलिस ने हिरासत मे लिया।