मुठभेड़ में मारे गए भोपाल जेल से फरार सिमी के 8 कार्यकर्ता

0

भोपाल सेन्ट्रल जेल से फरार सिमी के सभी 8 कार्यकर्ताओं को पुलिस ने एक मुठभेड़ में मार गिराया है। भोपाल के बाहरी इलाके में इंटखेडी गांव के पास पुलिस के जवानों ने उन्हे ढेर कर दिया। ये सभी आज मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के सेन्ट्रल जेल से फरार हो गए थे।

दिवाली की रात जेल से फरार होने से पहले सिमी कार्यकर्ताओं ने हेड कांस्टेबल की गला रेतकर हत्या कर दी थी और फिर दीवार फांदकर फरार हो गए थे।

जानकारी के अनुसार, तड़के तीन से चार बजे के बीच जेल के बी ब्लॉक में बंद सिमी के आठ कार्यकर्ताओं ने बैरक तोड़ने के बाद हेड कांस्टेबल रमाशंकर की हत्या कर दी।

इसके बाद जेल में ओढ़ने के काम आने वाली चादर की मदद से वो दीवार फांदकर फरार हो गए। फरार होने वालों में शेख मुजीब, माजिद खालिद, अकील खिलची, जाकिर, सलीख महबूब और अमजद शामिल था।

Photo courtesy: ANI
Previous articleSalman Khan not approached for “Race 3”: Abbas-Mustan
Next article“Judges’ phones are being tapped and they are afraid to talk”