दिल्ली : जेएनयू के हॉस्टल में मृत पाया गया मणिपुर के पीएचडी छात्र का शव, तीन दिन से था लापता

0

दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में मंगलवार को उत्तर-पूर्व का एक छात्र हॉस्टल के कमरे में मृत पाया गया पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

मृत छात्र की पहचान मणिपुर के सेनापति जिले के रहने वाले जेआर फिलेमॉन के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार छात्र का शव यूनिवर्सिटी के ब्रह्मपुत्र हॉस्टल के कमरा नंबर 171 में पाया गया।


एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि छात्र पश्चिम एशिया विषय पर पीएचडी कर रहा था और उसे पिछले तीन तीन दिन से नहीं देखा गया था।

जब उसके कमरे से गंदी बदबू आने लगी तो पड़ोस के कमरे में रहने वाले छात्र ने अन्य छात्रों को बुलाया। इसके बाद छात्रों और सुरक्षाकर्मियों ने बामुश्किल कमरे का दरवाजा खोला. दरवाजा खुला तो फिलेमॉन अंदर मृत पाया गया।

छात्र की मौत के मामले की जांच चल रही है।

Previous articlePresident’s salary set to be raised from Rs 1.5 lakh to 5 lakh
Next articleIf I were in high school with Donald Trump, I would bash him up: Joe Biden