पंजाब कांग्रेस ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कहा ‘भगोड़ा’

0

पंजाब कांग्रेस ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ‘भगोड़ा’ कहा। एक दिन पहले ही आप के राष्ट्रीय संयोजक और कांग्रेस नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह के बीच ट्विटर पर जमकर तकरार हुयी थी ।

ट्विटर पर बहस के साथ ही केजरीवाल को सार्वजनिक रूप से बहस करने की भी चुनौती दी भी है थी।


पंजाब कांग्रेस ने एक बयान में कहा कि 24 घंटे के ट्वीट युद्ध में कैप्टन अमरिंदर सिंह के तथ्यगत ठोस और तीक्ष्ण लक्ष्यपूर्ण धमाके के दौरान भगोड़ा आप नेता अरविंद केजरीवाल लगता है हताश हो गए।

पीपीसीसी नेता केवल सिंह ढिल्लोंए ओ पी सोनिया और राणा गुरजीत सिंह ने एक बयान में उल्लेख किया कि पंजाब के तीन दिवसीय दौरे के उनके तय कार्यक्रम के बावजूद ‘‘ब्रांड केजरीवाल’’ पर कोई ध्यान नहीं दे रहा ।

भाषा की खबर के अनुसार, पीपीसीसी नेताओं ने कहा ‘‘केजरीवाल पंजाब चुनाव परिदृश्य से पूरी तरह गायब हैं जबकि चुनाव की तारीख की घोषणा भी नहीं हुयी है ।’’

Previous articlePakistan must act against militants on home soil: US
Next articlePresident’s salary set to be raised from Rs 1.5 lakh to 5 lakh