क्‍या शाहिद कपूर है दीपिका और रणवीर सिंह के ब्रेकअप की वजह?

0

आजकल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है और इसकी और वजह शाहिद कपूर को माना जा रहा है। शाहिद, संजय लीला भंसाली की ‘पद्मावती’ में दीपिका के पति का किरदार निभाने जा रहे हैं।

ऐसा कभी सुनने को नहीं मिला कि शाहिद और दीपिका में अच्छी दोस्ती है। इन्होंने पहले कभी किसी फिल्म में साथ काम भी नहीं किया है। ऐसे में क्या आप मानेंगे कि ‘पद्मावती’ के लिए शाहिद के नाम की सिफारिश दीपिका ने ही की थी। सूत्रों की मानें तो दीपिका की शाहिद के लिए ये उत्सुकता रणवीर को पसंद नहीं आई।

सुनने में आ रहा है कि ‘पद्मावती’ में दीपिका के साथ शाहिद, रणवीर से ज्यादा स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगे। इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि फिल्म में शाहिद और दीपिका के बीच कई इंटीमेट सीन भी फिल्माए जाएंगे। इससे भी रणवीर सिर्फ खफा नजर आ रहे हैं।

कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि रणवीर नहीं चाहते ‘पद्मावती’ के पहले पोस्टर में शाहिद कपूर नजर आएं। लेकिन बताया जा रहा है कि दीपिका ने डायरेक्टर संजय लीला भंसाली से कहा था कि फिल्म के पहले पोस्टर में सिर्फ शाहिद और उन्हें ही दिखाया जाए। दीपिका, रणवीर को ‘पद्मावती’ के पहले पोस्टर में नहीं चाहती थीं।

हाल ही में दीपिका पादुकोण ने अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म ‘ट्रिपल एक्स: रिटर्न ऑफ जैंडर केज’ का नया ट्रेलर रिलीज किया। इसमें दीपिका के काम की शाहिद ने सोशल मीडिया पर तारीफ की थी। इसके जवाब में दीपिका पादुकोण ने शाहिद को ट्विटर पर ‘किस’ की इमेज भेजे थे। तो क्या दीपिका और रणवीर के बीच शाहिद कपूर आ रहे हैं? वैसे बता दें कि शाहिद की पत्नी मीरा ने पिछले दिनों एक सुंदर सी बेटी को जन्म दिया है। शाहिद इन दिनों मीरा और बेटी के साथ क्वालिटी समय बिता रहे हैं।

Previous articleAamir Khan reveals, his uncle Nasir Hussain once had physical altercation with Dev Anand
Next articleशायर इमरान प्रतापगढ़ी ने अपनी नज़्म से बयां किया जेएनयू के लापता छात्र नजीब की मां का दर्द