भारतीय फुटबॉल टीम की छह साल में सर्वश्रेष्ठ फीफा रैंकिंग, 11 पायदान की छलांग लगा 137वें क्रम पर आई

0

भारतीय फुटबॉल टीम ताजा फीफा रैंकिंग में 11 पायदान की छलांग लगाकर 137वें स्थान पर पहुंच गई जो पिछले छह साल में उसकी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है। भारत ने मुंबई में सितंबर में अंतरराष्ट्रीय नुमाइशी मैच में 114वीं रैंकिंग वाले पुएर्तो रिको को हराया था जिससे उसे 230 अंक मिले।

Photo courtesy: indian express

भाषा की खबर के अनुसार, अगस्त 2010 में भारत की रैंकिंग 137 थी जो तब से अब तक उसकी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग थी। राष्ट्रीय कोच स्टीफन कोंस्टेंटाइन ने कहा,‘मैंने जब यहां दोबारा कार्यभार संभाला तो मेरा एक काम फीफा रैंकिंग में सुधार था। अभी तक के नतीजों से स्पष्ट है कि हम ऐसा करने में कामयाब रहे हैं।’ उन्होंने कहा,‘अभी हालांकि यह शुरूआत भर है।मुझे यह लगता है कि टीम बहुत कुछ हासिल कर सकती है।’

Previous articleIntroduce destination buses to decongest roads in Delhi: National Green Tribunal
Next articleMukesh Ambani’s wealth at $22.7 billion equals this nation’s GDP: Forbes