उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की कमान संभाल चुकी रीता बहुगुणा जोशी गुरुवार को बीजेपी में शामिल हो रही हैं. उत्तर प्रदेश में पहले से खस्ता हाल चल रही कांग्रेस के लिए ये बड़ा झटका होगा।
सोमवार को जनता का रिर्पोटर ने खबर दी थी कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी को विधानसभा चुनाव से ठीक पहले एक और बड़ा झटका लगता दिख रहा है।
बीजेपी में औपचारिक रूप से आने की घोषणा करते समय रीता के साथ बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी मौजूद थे।
रीता बहुगुणा ने कहा, मैं आज ही कांग्रेस से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हुई हूं। लंबे विचार के बाद मैंने यह फैसला किया है. करीब 24 वर्ष मैंने कांग्रेस में गुजारे, बीच में कुछ समय जरूर एसपी में रही। बीजेपी में आने का फैसला मैंने काफी सोच-समझकर लिया है। मेरे लिए यह फैसलाआसान नहीं था।
गौरतलब है कि पार्टी की अनदेखी से रीता खासी नाराज चल रही थी और इस कारण वो कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की किसान यात्रा-में भी कहीं नजर नहीं आई थी।
महिला कांग्रेस अध्यक्ष रह चुकी रीता जोशी को उत्तर प्रदेश कांग्रेस में कुछ महीने पहले हुए फेरबदल में कोई बड़ी जिम्मेदारी नहीं दी गई थी पार्टी से उनकी नाराजगी की यही बड़ी वजह है।