बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान अब शीतल पेय बनाने वाली कंपनी कोका कोला के ‘थम्स अप’ ब्रांड का विज्ञापन नहीं करेंगे। उनके स्थान पर कंपनी अब नए सितारे रणवीर सिंह से इस संबंध में बातचीत कर रही है। गौरतलब है कि सलमान पिछले चार साल से कंपनी के इस ब्रांड का प्रचार कर रहे थे।
उद्योग जगत से जुड़े सूत्रों के अनुसार सलमान और कंपनी के बीच विज्ञापन के लिए हुआ करार पिछले महीने खत्म हो गया और कंपनी अब इसे आगे नहीं बढ़ाना चाहती थी. संपर्क करने पर कोका कोला इंडिया ने इस संबंध में कोई टिप्पणी नहीं की।
माना जा रहा है कि कंपनी अपनी छवि के अनुरूप नए चेहरे को अपने साथ जोड़ना चाहती है और वह 50 वर्षीय अभिनेता सलमान खान के करार को आगे नहीं बढ़ाना चाहती यही वजह है कि कंपनी रणवीर सिंह से बात कर रही है।
भाषा की खबर के अनुसार, सलमान खान उन गिने चुने सितारों में शामिल हैं जो प्रत्येक ब्रांड के विज्ञापन के लिए 5 करोड़ रुपये बतौर फीस लेते हैं. कोकाकोला इंडिया ने वर्ष 2012 में अक्षय कुमार के स्थान पर सलमान खान को ब्रांड एब्रैंस्डर बनाया था. इससे पहले वर्ष 2000 में कोकाकोला का विज्ञापन किया था।