आजम खान के खिलाफ ‘आपत्तिजनक पोस्ट’ डालने पर भाजपा नेता के खिलाफ मामला दर्ज

0

उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री आजम खान के खिलाफ सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने और उन्हें धमकी देने के मामले में भाजपा के एक स्थानीय नेता प्रमोद भारती के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

भाषा की खबर के अनुसार, एक फेसबुक पोस्ट में भारती ने 2013 के मुजफ्फरनगर दंगों के लिए खान को जिम्मेदार ठहराया और रविवार को जिले में उनके दौरे का विरोध किया था।

एसएसपी बबलू कुमार ने बताया, ”भादंसं की धारा 505 और आईटी कानून की धारा 66 के तहत सिटी बोर्ड सदस्य प्रमोद कुमार के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है।”

Previous articleFake degree case: Delhi court decides not to summon Smriti Irani, says petition filed to harass her
Next articleU’khand govt serves notices to five ex-CMs to vacate bungalows