झारखंड क्रिकेट बोर्ड मेंबरशिप की परीक्षा में पूछा गया भगवान राम की बहन का नाम ?

0

आप झारखंड राज्य क्रिकेट संघ का हिस्सा बनने की ख्वाहिश रखते हैं तो सिर्फ क्रिकेट का ज्ञान आपके लिए काफी नहीं है। भाजपा शासित राज्य में हिंदू पौराणिक कथाओं पर आपका ज्ञान ही आपको क्रिकेट संघ में जगह दिला सकता है।

जेएससीए ने हाल ही में झारखंड राज्य क्रिकेट संघ का हिस्सा बनने के लिए आम लोगों के लिए दरवाजे खोले। और केवल योग्य उम्मीदवारों को शामिल करने के लिए जेएससीए ने एक लिखित परीक्षा का आयोजन किया।

सवाल कुछ इस प्रकार थे।

भगवान राम की इकलौती बहन का क्या नाम था?

ग्रीक एथेना और रोमन मिनर्वा के समान कौन सी भारतीय देवी है?

“अगर कोई चीज निश्चित है तो ये कि मैं खुद एक मार्क्स वादी नहीं हूँ” ये वाक्य किसने कहा था ?

परीक्षा रविवार को कराई गई, जिसमें 941 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था। इस परीक्षा की खास बात रही कि क्रिकेट मेंबरशिप के इस एग्जाम में “भगवान राम की बहन का नाम” समेत कुल 40 सवाल किए गए। 45 मिनट की समयावधि वाली परीक्षा में अधिकतर लोग इन सवालों का जवाब नहीं दे पाए।

इतना ही नहीं परीक्षा में 300 लोग तो खाता ही नहीं खोल पाए और उनके जीरो मार्क्स आए, वहीं करीब 200 लोग दो तिहाई सवालों का ही सही जवाब दे पाए। सबसे ज्यादा सही जवाब देने वाले परीक्षार्थी के 17 नंबर आए। हालांकि गलत जवाब देने पर कोई निगेटिव मार्किंग नहीं रखी गई थी, इसके अलावा एसोसिएशन ने पासिंग मार्क्स की सीमा भी नहीं बताई थी।

Previous articleUnited States questions China, Russia’s commitment to fight terrorism
Next articleलोकसभा की चार, विधानसभा की आठ सीटों पर 19 नवंबर को होगा उपचुनाव