भाजपा नेता के बेटे ने दोस्तों के साथ मिलकर महिला से किया गैंगरेप

0

छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के पिरडा गांव में तीन युवकों ने शौच के लिए गई एक 36 वर्षीय विवाहित महिला से गैंगरेप किया जिसमें भाजपा नेता का बेटा भी शामिल है। पीड़ित महिला बलोदाबाजार-भाटापारा जिले के एक प्राइवेट स्कूल में रसोइया के तौर पर काम करती है।

पुलिस ने महिला की शिकायत पर तीन में से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक आरोपी अब भी फरार है। फरार आरोपी बसना के पूर्व मंडल महामंत्री और भाजपा नेता जसबीर सिंह सलूजा का बेटा है।

Photo courtesy: ndtv

पुलिस के मुताबिक, महिला को उसके घर के पीछे से उठाया गया उस समय महिला के साथ अपनी बहन के साथ थी जब आरोपी देवेंद्र 23, फरीद अली 25 और प्रिंस सलूजा 23 जबरदस्ती कार में बिठाकर ले गए।

तीनों ने महिला के साथ बलात्कार किया और वीडियो बनाया इसके साथ ही तीनों ने यह धमकी भी दी कि अगर पुलिस में शिकायत की तो यह वीडियो ऑनलाइन कर देंगे

एनडीटीवी की खबर के अनुसार, महिला ने अगले दिन पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई तीन में से दो को गिरफ्तार कर लिया गया है और भाजपा नेता का बेटा अब भी फरार है।

Previous articleTwo including ex-corporator held for RTI activist’s murder
Next articleExtremist executed in Bangladesh over 2005 blast