सरताज अजीज का आरोप, भारत आतंकवाद पर ब्रिक्‍स देशों को कर रहा गुमराह

0

पाकिस्तान के ”आतंकवाद की जननी” होने संबंधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने आरोप लगाया कि भारतीय नेता इस मुद्दे पर ब्रिक्स देशों को ”गुमराह” कर रहे हैं।

अजीज ने कहा, ”मोदी अपने ब्रिक्स और बिम्सटेक सहयोगियों को गुमराह कर रहे हैं.” उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि भारतीय नेतृत्व जम्मू-कश्मीर में ”अपनी निर्ममता को छिपाने के लिए व्यग्रता से प्रयास कर रहा है।”

भाषा की खबर के अनुसार, अजीज ने कहा कि आतंकवाद की निंदा करने में पाकिस्तान, ब्रिक्स और बिम्सटेक के सभी सदस्यों के साथ है तथा वह ”पाकिस्तान की धरती पर भारतीय राज्य द्वारा प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ सहित” बिना किसी भेदभाव के आतंकवाद की समस्या से मुकाबला करने के लिए अपनी पूरी प्रतिबद्धता जताता है।

Previous articlePakistan accuses PM Modi of misleading BRICS countries on terrorism
Next articleBJP leader brutally murdered by group of persons near Pune