पाकिस्तानी हैकरों की दिल्ली पुलिस की वेबसाइट को निशाना बनाने की कोशिश नाकाम

0

पाकिस्तानी हैकरों ने पीओके में भारतीय सेना के लक्षित हमले के बाद दिल्ली पुलिस की वेबसाइट पर हमला करने की कोशिश की जो नाकाम हो गई।

भाषा की खबर के अनुसार, एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तानी हैकरों ने हमारे सिस्टम को तोड़ने का प्रयास किया लेकिन वे सफल नहीं हुए. अधिकारी ने कहा, ‘‘हमारा सिस्टम पुख्ता है। हैकरों ने पीसीआर के जीपीएस सर्वर तक पहुंचने का प्रयास किया, लेकिन वे सफल नहीं हुए।’’

Photo courtesy: Deccan Chronicle

इसके साथ ही राजधानी की हर जरूरी गतिविधियों के साथ ही लोगों को होने वाली समस्याओं के बारे में भी यहीं पर जानकारी आती है. यदि हैकर यहां तक पहुंचने में सफल हो जाते तो देश की राजधानी की कानून-व्यवस्था को वे नुकसान पहुंचा सकते थे।

पहले से ही सतर्क दिल्ली पुलिस ने इस घटना के बाद अपने इंतजाम और भी पुख्ता कर लिए हैं. पीसीआर के सिस्टम के अलावा अन्य स्थानों पर भी सतर्कता बढ़ा दी गई है। गौरतलब है कि दिल्ली में कई स्थानों पर आतंकी हमलों की आशंका भी जाहिर की गई है।

Previous articleDelhi Metro Airport Express line gets high speed free wi-fi
Next articleExtremely distressed, says PM Modi on Ratlam bus mishap