सूरत रैली से पहले केजरीवाल के ओसामा बिन लादेन, बुरहान वानी के साथ लगे पोस्टर , लिखा- ये हैं पाकिस्तान के हीरो

0

सर्जिकल स्ट्राइक पर बयान देकर आलोचनाएं झेलने वाले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के आतंकियों के साथ सूरत में कई जगहों पर बैनर लगे हुए हैं। उन बैनरों में ओसामा बिन लादेन, हाफिज सईद और बुरहान वानी की भी तस्वीर है।

इन बैनर में इन लोगों को पाकिस्तान का हीरो बताया गया है। आम आदमी पार्टी ने इसमें भाजपा का हाथ बताया है जबकि भाजपा ने इससे इनकार किया है।

लेकिन बीजेपी का कहना कि उसका पोस्टर्स से कोई लेना देना नहीं है। गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल 16 अक्टूबर को सूरत में रैली करने के लिए आने वाले हैं। ये पोस्टर उसी के विरोध में लगे हैं। साथ ही आप का कहना है कि केजरीवाल की रैली वाले पोस्टरों को भी जगह-जगह से उतारा गया था।

16 अक्टूबर (रविवार) को सूरत में एक रैली को संबोधित करनेवाले हैं। वह रैली सूरत के योगी चौक में होगी। माना जा रहा है कि केजरीवाल इस दौरान पाटीदार आरक्षण आंदोलन (PAAS) के संयोजक हार्दिक पटेल से हाथ मिला सकते हैं। उनके किसी समर्थक से केजरीवाल की मुलाकात हो सकती है। सूत्रों का कहना है कि अरविंद केजरीवाल की पार्टी आम आदमी पार्टी के नेता हार्दिक पटेल के संपर्क में है और दोनों मिलकर बीजेपी को हराना चाहते हैं। इससे पहले अहमदाबाद में केजरीवाल के विरोध में पोस्टर चिपकाए गए थे। पोस्टर्स में लोगों को केजरीवाल से सावधान रहने की अपील की गई थी।

Previous articlePakistani hackers target Delhi Police website, attempt gets foiled
Next articleEight Indians arrested for trying to enter US