दिल्ली सरकार में बने रहेंगे एसएन सहाय, केंद्र ने किया पोस्टिंग आदेश रद्द

0

सीनीयर आईएएस अधिकारी एसएन सहाय दिल्ली सरकार में बने रहेंगे केंद्र ने वाणिज्य मंत्रालय में अपर सचिव के रूप में उनकी नियुक्ति को रद्द कर दिया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली कैबिनेट मंत्रिमंडल ने सहाय को वाणिज्य मंत्रालय में अपर सचिव के तौर पर नियुक्ति को रद्द् किया है। कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा जारी किए गए एक आदेश में बिना कारण बताए कहा गया कि सहाय की नियुक्ति को रद्द कर दिया गया है।

इस समय सहाय दिल्ली सरकार में प्रिंसिपल सेकेट्ररी फाइनेंस के रूप में काम कर रहे हैं।

सहाय, 1986 बैच के आईएएस अधिकारी हैं, इस साल मार्च में सहाय को मुख्य सचिव के रूप में गोवा ट्रांसफर किया गया था, लेकिन बाद में आदेश संशोधित किया गया और वह वाणिज्य मंत्रालय में तैनात हो गए।
ट्रांसफर और अधिकारियों की पोस्टिंग अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी सरकार और केंद्र सरकार के बीच विवाद का एक प्रमुख विषय रहा है हाल ही में केंद्र सरकार ने भारतीय वन सेवा के अधिकारी संजीव चतुर्वेदी की पोस्टिंग को सेवा नियमों का हवाला देते हुए मना कर दिया था।

Previous articleEight Indians arrested for trying to enter US
Next articleWhy emergence of this video bordering paedophelia will sound death knell for Trump