केरल: कन्नूर में बीजेपी कार्यकर्ता की धारदार हथियार से हत्या, बीजेपी ने सीपीएम पर लगाया आरोप

0

भाजपा के 25 वर्षीय एक कार्यकर्ता की धारदार हथियार से काट कर हत्या कर दी गयी। यह घटना जिले में माकपा के एक कार्यकर्ता की हत्या के दो दिन के बाद हुयी है।

मंगलवार देर रात करीब 10.30 बजे गलाकर काटकर हमलावरों ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर इस मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान प्रेनिथ के रूप में की गयी है। उन्होंने बताया कि यह घटना पिनरायी में एक पेट्रोल पंप के नजदीक सुबह करीब 10.30 मिनट पर हुयी।

Photo courtesy: india today

बीजेपी ने आरोप लगाया है कि उसके कार्यकर्ता की हत्या में सीपीएम का हाथ है। मृतक का नाम प्रेनिथ है। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है।

भाषा की खबर के अनुसार, कन्नूर का भी कार्यभार संभाल रहे वायनाड के पुलिस अधीक्षक के कार्तिक ने बताया कि स्थिति का जायजा लेने के लिए वह घटनास्थल पर जा रहे हैं।

हाल के दिनों में कन्नूर में राजनीतिक कार्यकर्ताओं पर कई हमले देखने को मिला है।

जिले के पथिरियाड में दो दिन पहले छह सदस्यीय गिरोह ने माकपा के एक कार्यकर्ता और ताड़ी के दुकान में काम करने वाले मोहनन :40: की हत्या कर दी थी। माकपा ने हमले के लिए आरएसएस पर अंगुली उठायी थी।

Previous articleआईसीसी टेस्ट रैंकिंग में अश्विन फिर बने नंबर वन टेस्ट गेंदबाज
Next articleजम्मू कश्मीर: पंपोर में मुठभेड़ के तीसरे दिन मारे गए दो आतंकी