RSS के फुल पैंट पर लालू यादव की चुटकी कहा- अभी तो हमने हाफ को फुल पैंट करवाया है, हथियार भी डलवाएंगे, ज़हर नहीं फैलाने देंगे

0

मंगलवार को संघ के स्थापना दिवस पर हुए समारोह में संघ के कार्यकर्ताओं ने खाकी निक्करों की जगह गहरे भूरे रंग की फुल पैंट पहनकर अपने पहनावे में बदलाव किया।

इस मौके पर आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने चुटकी संघ की चुटकी ली और ट्वीट करते हुए कहा- ”अभी तो हमने हाफ को फुल पैंट करवाया है. माइंड को भी फुल करवाएंगे. पैंट ही नहीं सोच भी बदलवाएंगे. हथियार भी डलवाएंगे. जहर नहीं फैलाने देंगे.”

 

Previous articleDonald Trump has no basic honesty to be president, says Obama
Next articleUttar Pradesh, Rajasthan report most atrocities against Dalits