भारत में भी स्विट्जरलैंड की तरह चलेंगी शीशे की छत वाली ट्रेनें

0

भारतीय रेलवे यात्रियों की यात्रा को आसान और दिलचस्प बनाने के लिए कांच की छतों वाली और मनोरंजन प्रणाली से लैस रेलगाड़ियों का परिचालन करेगा. इससे लोगों को स्विट्जरलैंड की तरह की ट्रेनों में यात्रा करने जैसा अनुभव होगा।

आईआरसीटीसी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक ए के मनोचा ने बताया कि इस तरह की कोचों का लक्ष्य पयर्टन को बढ़ावा देना एवं घरेलू और विदेशी पर्यटकों को आकषिर्त करना है।

भारतीय रेलवे कैटरिंग एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी), रिसर्च डिजाइन्स एंड स्टैंडर्ड ऑर्गनाइजेशन (आरडीएसओ) और इंटिगरल कोच फैक्टरी ने संयुक्त रूप से पेरंबूर में कांच की छत वाली ट्रेन को डिजाइन किया है, जिसका परिचालन इस वर्ष दिसंबर से शुरू होगा।

भाषा की खबर के अनुसार, मनोचा ने बताया कि पहली कोच को कश्मीर घाटी में एक नियमित ट्रेन के साथ जोड़ा जाएगा और दो अन्य कोच विशाखापतनम में खूबसूरत अराकू घाटी से गुजरने वाली ट्रेनों में जोड़े जाएंगे।

Previous articleनवाज़ शरीफ़ ने दिया ‘डॉन अख़बार’ पर कार्रवाई का आदेश
Next article“Lucknow welcomes avengers of Uri,” BJP workers put up posters outside Modi’s Dusshera venue