डोनाल्ड ट्रंप की टिप्पणियों पर बरसे ओबामा, बोले-ट्रंप को सत्ता सौंपने का जोखिम उठा सकते हैं हम?

0

अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की महिलाओं के खिलाफ ‘भद्दी, उनकी गरिमा को ठेस पहुंचाने वाली’ टिप्पणी की निंदा की है। गौरतलब है कि ट्रंप की इस टिप्पणी के कारण उनके चुनाव अभियान पर असर पड़ा है।

भाषा की खबर के अनुसार, ओबामा ने इलिनोइस राज्य में डेमोक्रेट्स के लिए आयोजित एक चुनाव कार्यक्रम के दौरान वहां मौजूद लोगों से पूछा, ‘जो विकास हमने किया है क्या उसे पीछे धकेलने के लिए हम वाकई में ट्रंप को सत्ता सौंपने का जोखिम उठा सकते हैं?’
उन्होंने कहा, ‘मुझे उसे (ट्रंप की टिप्पणी को) दोहराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि इस कमरे में बच्चे हैं। उन्होंने न केवल महिलाओं बल्कि अल्पसंख्यकों, अप्रवासियों, अन्य धर्मावलंबियों की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाली, अपमानजनक, भद्दी टिप्पणी की, नि:शक्तजनों का मजाक उड़ाया। वह अन्य लोगों को नीचा दिखाकर खुद को ऊपर उठाना चाहते हैं।’

Previous articleChina ready for consensus NSG but opposed to UN ban on JeM chief Masood Azhar
Next articleअमेरिका के धनकुबेरों की सूची में पांच भारतीय-अमेरिकी : फोर्ब्स