उत्तर प्रदेश: स्कूल शूज़ नहीं पहने तो टीचर ने दिव्यांग छात्र को पहनाई सैंडल की माला

0

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के एक स्कूल में जूता पहनकर नहीं आने पर तीसरी कक्षा के एक दिव्यांग छात्र को उसके शिक्षक ने कथित तौर पर सैंडल की माला पहनाकर दंडित किया।

घटना शामली के डांगरोल गांव के एक प्राइवेट स्कूल में शनिवार को हुई। तन्मय सिंह इस स्कूल में तीसरी क्लास में पढ़ता है। उसके पैर में चोट थी। शूज पहनने पर पैर में तकलीफ ज्यादा हो रही थी। इसलिए वो सैंडल पहनकर क्लास में पहुंचा।
तन्मय के पैरों में सैंडल देखकर टीचर अरुणा सिंह बेहद नाराज हो गईं। और सजा देते हुए उसे सेंडिल की माला पहनाई


भाषा की खबर के अनुसार, छात्र के पिता वीरेंद्र सिंह ने पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि उसका बेटा जिले के भाबिसा गांव के स्कूल में सैंडल पहनकर गया था और स्कूल के शिक्षक ने जूता नहीं पहनने लिए उसे दंडित किया और उसके ही सैंडल की माला पहनाई।
कांधला पुलिस थाना की प्रभारी अनुराधा सिंघल ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Previous articleDCW to open ‘one stop centres’ in Delhi’s 11 districts
Next article‘MS Dhoni: The Untold Story’ crosses Rs 100 cr at box office