‘खून की दलाली’ बयान पर अमित शाह ने राहुल गांधी के लिए कहा- राहुल के मूल में ही खोट

0

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने शुक्रवार को सर्जिकल स्ट्राइक पर बयानबाजी करने वालों और सबूत मांगने वालों पर जमकर हमला बोला। ‘खून की दलाली’ वाले कांग्रेस उपाध्यक्ष के बयान पर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने अपनी सीमा लांघ दी, राहुल के मूल में ही खोट है।

उन्होंने कहा, ‘राहुल गांधी ने ऐसा बयान देकर सेना और देश का अपमान किया है। उन्होंने सेना के जवानों का मनोबल तोड़ा है। सेना के इस ऑपरेशन पर सवाल उठाने वालों को उन्होंने कहा कि यह सेना का अपमान करना है, यह दुर्भाग्यपूर्ण है। भाजपा के किसी भी बडे़ नेता ने इस पर कोई भी बयानबाजी नहीं की है, हम इसके राजनीतिकरण से बचते रहे हैं। लेकिन विपक्ष के लोगों ने इस पर सवाल उठाए। वे लोग पिछले दिनों के अखबारों को उठाकर देख लें कि उन्होंने कैसे-कैसे बयान दिए हैं।’

उन्होने आगे कहा,  ‘सर्जिकल स्ट्राइक के बाद जिस तरह से भारतीय मीडिया ने सेना की वीरता और कार्य कुशलता की सराहना की है इससे उनका मनोबल बढ़ता है। भारतीय मीडिया ने आतंक को बढ़ावा देने वाले देश के बारे में दुनिया को बताया है।’

सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाने वाले केजरीवाल और राहुल गांधी को भी अमित शाह ने जमकर निशाना साधा। शाह ने कहा कि सबसे पहले केजरीवाल ने सवाल उठाए, वो पाकिस्तान में हिट हो गए। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने तो इस बार सीमाएं लांघ दीं। वो बताए कि इसमें दलाली करने जैसा क्या था। राहुल का बयान सेना का मनोबल तोडऩे वाला है। सेना पर राजनीति नहीं होनी चाहिए।

Previous articleWas BJP wrong to have harassed Manmohan Singh even over spectrum auction?
Next articleपाकिस्तानी एक्टर हुमायूं सईद ने कहा- अभी पाकिस्तानी सिनेमा को भारतीय फिल्मों की जरूरत, भारतीय फिल्में बैन करना गलत