इरोम शर्मिला के खिलाफ कोर्ट ने हटाए आरोप, इसी महीने बनाएंगी अपनी राजनीतिक पार्टी

0

मणिपुर की एक जिला अदालत ने मानवाधिकार कार्यकर्ता इरोम शर्मिला को आत्महत्या की कोशिश के मामले में बरी कर दिया। ‘आइरन लेडी’ ने घोषणा की है कि वह इसी महीने अपनी राजनीतिक पार्टी बनाएगी।

भाषा की खबर के अनुसार, इंफाल (पश्चिम) के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट लमखानपाओ तोनसिंग ने भारतीय दंड संहिता की धारा 309 (आत्महत्या का प्रयास) के तहत लगे आरोप से उन्हें मुक्त कर दिया। यह मामला तब का है जब वह अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर थीं।

India Today

मणिपुर से अफ्सपा हटाने की मांग को लेकर शर्मिला 16 सालों तक भूख हड़ताल पर थीं. 44 वर्षीय शर्मिला को निजी मुचलके पर नौ अगस्त को रिहा किया गया था. उसी दिन उन्होंने अपना उपवास खोला था।

Previous articleगुब्बारों और कबूतर के जरिए पाकिस्तान भेज रहा है धमकी भरे पैगाम
Next articleNawaz Sharif’s envoys say America ‘no longer a world power; Pak will move towards China, Russia’