पैरालिम्पियन दीपा मलिक ने एयरलाइन कर्मियों पर लगाया कठोर व्यवहार का आरोप

0

रियो पैरालिम्पिक 2016 खेलों में रजत पदक जीतने वाली दीपा मलिक ने टाटा-सिया द्वारा संचालित विस्तारा एयरलाइन कर्मियों पर कठोर व्यवहार करने का आरोप लगाया, और दीपा के आरोप के फौरन बाद एयरलाइन ने माफीनामा जारी कर दिया।

भाषा की खबर के अनुसार, घटना बुधवार को हुई, जब दीपा विस्तारा की मुंबई-दिल्ली उड़ान ‘यूके902’ से जा रही थीं. उन्होंने एयरलाइन से यह भी शिकायत की कि एयरलाइन के कर्मचारी व्हीलचेयर पर जाने वाले यात्रियों की समुचित देखभाल नहीं करते।

एयरलाइन को दीपा ने लिखित में शिकायत दी और फिर ट्विटर के ज़रिये एयरलाइन से कहा कि वह दिव्यांगों का सम्मान करें. अपने ट्वीट में उन्होंने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावर चंद गहलोत को भी टैग किया. इसके बाद विस्तारा ने दीपा से माफी मांगी और कहा कि वह मामले की जांच कर रही है।

Previous articlePakistan claims that Shashi Tharoor did not become UN Secretary General because Kashmir issue could not be solved
Next articlePakistan army readying 100 terrorists to push into Jammu and Kashmir