रियो पैरालिम्पिक 2016 खेलों में रजत पदक जीतने वाली दीपा मलिक ने टाटा-सिया द्वारा संचालित विस्तारा एयरलाइन कर्मियों पर कठोर व्यवहार करने का आरोप लगाया, और दीपा के आरोप के फौरन बाद एयरलाइन ने माफीनामा जारी कर दिया।
भाषा की खबर के अनुसार, घटना बुधवार को हुई, जब दीपा विस्तारा की मुंबई-दिल्ली उड़ान ‘यूके902’ से जा रही थीं. उन्होंने एयरलाइन से यह भी शिकायत की कि एयरलाइन के कर्मचारी व्हीलचेयर पर जाने वाले यात्रियों की समुचित देखभाल नहीं करते।
Hope @airvistara takes note of my complaints and revert. More dignity for physically challenged passengers@socialpwds@TCGEHLOTpic.twitter.com/URfk6ts2av
— Deepa Malik (@DeepaAthlete) October 4, 2016
एयरलाइन को दीपा ने लिखित में शिकायत दी और फिर ट्विटर के ज़रिये एयरलाइन से कहा कि वह दिव्यांगों का सम्मान करें. अपने ट्वीट में उन्होंने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावर चंद गहलोत को भी टैग किया. इसके बाद विस्तारा ने दीपा से माफी मांगी और कहा कि वह मामले की जांच कर रही है।