‘मैं नहीं जानता केजरीवाल ने सर्जिकल स्ट्राइक पर सबूत मांगे हैं या नहीं लेकिन सेना पर शक ठीक नहीं’- अन्ना हजारे

0

समाजसेवी अन्ना हजारे ने मंगलवार को केजरीवाल के सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगने वाले बयान से असहमति जताई है। अन्ना ने अपनी बॉयोपिक फिल्म के सिलसिले में मीडिया से बात करते हुए कहा-   मुझे नहीं पता केजरीवाल ने सबूत मांगे हैं या नहीं लेकिन सेना पर शक करना ठीक नहीं।

उन्होने आगे कहा, ‘अगर कोई सेना की कार्रवाई पर अविश्वास दिखाता है तो ये ठीक नहीं। मैं इसकी निंदा करता हूं। ये देश का मामला है। देश की जनता का मामला है ऐसे समय में विश्वास- अविश्वास दिखाना ठीक नहीं है। सेना ने इसके लिए पहले से प्लानिंग की होगी। कहां से जाना कहां अटैक करना, सब प्लानिंग करना इसके बाद आज कैसे हम लोग शक कर सकते हैं। ये बात बराबर नहीं है।।”

इससे पहले अरविंद ने मंगलवार को एक वीडियो जारी करके प्रधानमंत्री से अपील की थी कि वो सर्जिकल स्ट्राइक पेश करके पाकिस्तान का चुप कर दें। लेकिन बाद में उनका वीडियो पाकिस्तानी मीडिया में खूब चला था।’

अरविंद केजरीवाल के इस वीडियो के बाद भाजपा ने खूब विरोध किया था और केजरीवाल के इस बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताया था।

 

 

Previous article“Don’t know if Kejriwal asked for proof on surgical strike, but we should not mistrust army”
Next articleBoycott India at ICC meet: Ehsaan Mani reacts to ‘immature’ Anurag Thakur