सर्जिकल स्ट्राइक के बाद गोवा में होने वाले ब्रिक्स सम्मेलन में आतंकी खतरे की आशंका बढ़ी

0

गोवा पुलिस ने मंगलवार को कहा है कि भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में सर्जिकल स्ट्राइक किए जाने के बाद से राज्य में होने वाले आगामी ब्रिक्स सम्मेलन में खतरे की आशंका बढ़ गई है।

भाषा की खबर के अनुसार, पुलिस उप-महानिदेशक विमल गुप्ता ने संवाददाताओं से कहा, ‘लक्षित हमलों के बाद खुफिया एजेंसियों ने चेतावनी जारी की है कि आतंकी जवाबी हमला कर सकते हैं. यह अंतरराष्ट्रीय स्तर का पहला बड़ा कार्यक्रम है जो सर्जिकल स्ट्राइक के बाद हो रहा है, इसलिए खतरे की आंशका भी बढ़ गई है। हम इसी बात को ध्यान में रखकर तैयारी कर रहे हैं।’

गोवा में 15-16 अक्टूबर को ब्रिक्स सम्मेलन होना है, इसमें सभी सदस्य देश शामिल होंगे। गुप्ता ने कहा कि गोवा पुलिस ने मंगलवार को सभी राज्य मुख्यालयों में बैठक की है जहां पुलिसकर्मियों को सुरक्षा से संबंधित जानकारी दी गई है।

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान दो स्तरों पर तैनाती की जाएगी, ‘एक तैनाती कार्यक्रम स्थल के बाहर की जाएगी।जिसमें पुलिसकर्मी वर्दी में होंगे और दूसरी अंदर की जाएगी, जिसमें वे सामान्य कपड़ों में होंगे।

Previous articleDid ‘BJP’ hint of surgical strikes in June to ‘boost’ Rajnath Singh’s rating for UP polls?
Next articleपाकिस्तान को ‘आतंकवाद प्रायोजक देश’ घोषित करने वाली याचिका ने US में बनाया रिकॉर्ड