कुछ ऐसे हुई ‘ऐ दिल है मुश्किल’ की शूटिंग

0

करण जौहर की फिल्म ऐ दिल है मुश्किल  इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक हैं। रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा, ऐश्वया राय बच्चन जैसे बड़े स्टार्स के साथ-साथ इस फिल्म के डायलोग्स, गाने, ट्रेलर सबकुछ लोगो को बहुत पसंद आ रहें हैं।

यहाँ देखिये कि इन बेहतरीन सीन्स को इन्होने कैसे शूट किया।

इस विडियो में आपको करण अपनी कास्ट को सीन्स समझाते हुए दिखाई दे रहें हैं वहीँ अनुष्का और रणबीर, करण की फिल्म की तारीफें करते नज़र आ रहें हैं।

इस दिवाली रिलीज़ होने वाली ADHM अजय देवगन की फिल्म शिवाय  के साथ रिलीज़ होने वाली है, यहाँ देखिये शूट होते हुए कुछ सीन्स –

 

Previous articleSurgical strikes by Army against Pakistan ‘fake’: Sanjay Nirupam
Next articleBad news for BJP, Shiv Sena in Goa mulls alliance with RSS rebel leader Velingkar’s outfit