आईएस सरगना बगदादी को खाने में दिया गया जहर, हालत गंभीर

0

आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के सरगना अबू बकर अल बगदादी और उसके तीन सहयोगियों को खाने में जहर देने की खबर सामने आई है। बताया गया है कि गंभीर रूप से बीमार खूंखार आतंकी को अज्ञात स्थान पर ले जाया गया है।

कई अरबी भाषी और ईरानी न्यूज साइटों की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इराक में निनेवाह के बेआज जिले में बगदादी और अन्य के भोजन में जहर मिला दिया गया था। इराकी न्यूज एजेंसी डब्ल्यूएए के मुताबिक चारों जहर से गंभीर रूप से बीमार हैं।

डेली मेल की एक खबर के अनुसार, निनेवेह के बेआज जिले में बगदादी और आईएस के तीन दूसरे कमांडरों के लिए बने खाने में कथित तौर पर जहर मिलाया गया था। और इसके बाद से ही बगदादी की हालत गंभीर बनी हुई है।

एक सूत्र के हवाले से ईरानी समाचार एजेंसी डब्ल्यूएए ने कहा है कि इन चारों पर जहरीले पदार्थ का गहरा असर हुआ है और कड़ी सुरक्षा के बीच उन्हें एक अज्ञात स्थान पर ले जाया गया है।

इस घटना के बाद से ही IS खाने में जहर मिलाने वाले षड्यंत्रकारी को पकड़ने के लिए तमाम लोगों को पकड़ तालाशी कर रही है।

Previous articleRBI cuts key rate by 0.25% to 6-year low
Next article“Why is BJP frustrated if we ask govt to give befitting reply to Pak propaganda?”