पेरिस के एफिल टॉवर पर लांच होगा फिल्म ‘बेफिक्रे’ का ट्रेलर

0

लंबे समय से प्रशंसक बेफिक्रे का ट्रेलर लांच होने का इंतजार कर रहे हैं। यह इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है क्योंकि यश राज की इस फिल्म का ट्रेलर एफिल टॉवर पर लांच होने वाला है।

यश राज फिल्म ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि आदित्य चोपड़ा की आगामी फिल्म बेफिक्रे का ट्रेलर एफिल टॉवर पर जारी होगा। इससे पहले दुनिया के सिनेमा इतिहास में इस एतिहासिक स्मारक पर किसी भी फिल्म का ट्रेलर लॉन्च नहीं हुआ है।

Photo courtesy: indian express

भाषा की खबर के अनुसार, इस फिल्म को कई खूबसूरत लोकेशन में शूट किया गया है। आदित्य ने 2008 में ‘रब ने बना दी जोड़ी’ का निर्देशन किया था। इस फिल्म को उनकी निर्देशन में वापसी भी बताई जा रही है।

इस फिल्म में मुख्य भूमिका में रणवीर सिंह और वाणी कपूर हैं, यही दोनों ट्रेलर को लॉन्च भी करेंगे। यह फिल्म युवा प्रेमी जोड़े की कहानी है।

यह फिल्म इस साल नौ दिसंबर को रिलीज होगी।

Previous articleRafale deal: Reliance, Dassault Aviation set up joint venture
Next articleNitish Katara murder: SC awards 25 years jail to convict Vikas Yadav