करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण’ के पहले एपिसोड में अतिथि नहीं होंगे फवाद खान

0

फिल्मकार करण जौहर ने उन खबरों का खंडन किया है जिनमें कहा गया था कि पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान ‘कॉफी विथ करण’ के आगामी सीजन की पहली कड़ी में अतिथि के रूप में दिखेंगे. करण ने शो की शूटिंग शुरू कर दी है, जिसका प्रसारण अगले महीने से शुरू होगा।

भाषा की खबर के अनुसार, करण जौहर के निर्देशन में बनी आगामी फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में फवाद खान एक महत्वपूर्ण भूमिका में नज़र आने वाले हैं. इससे पहले वह धर्मा प्रोडक्शंस की फिल्म ‘कपूर एंड सन्स’ में भी काम कर चुके हैं. इस वजह से संभावना जताई जा रही थी कि वह जौहर के टॉक शो में पहले अतिथि होंगे।

इस बारे में पूछे जाने पर जौहर ने कहा, ‘‘नहीं. इस सीजन में कौन से स्टार का कॉम्बिनेशन शो में आएगा उसे अब तक हमने तय नहीं किया है. उस बारे में काफी कुछ अटकलबाजी हो रही है, लेकिन हम पहली कड़ी पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं और इसकी शीघ्र घोषणा करेंगे।’’
Previous articleIndia never attacked any country, nor covets any territory: PM
Next articleगणतंत्र दिवस 2017 में मुख्य अतिथि होंगे अबूधाबी के क्राउन प्रिंस