शाहरूख खान के बेटे अबराम खान पहले से ही सुपरस्टार हैं। वो जहां जाते हैं छा जाते हैं। अबराम की क्यूटनेस का हर कोई दीवाना हैं।
सोशल मीडिया पर अबराम हमेशा छाए रहते हैं।
फ़िलहाल अबराम शाहरुख के साथ लिस्बन में हैं, जहाँ शाहरुख़, इम्तियाज़ अली की अगली फिल्म की शूटिंग कर रहें हैं। और इस शूटिंग के दौरान शाहरुख़ वीडियों अपने सोशल अकाउंट पर शेयर कर रहें हैं।
एक बार फिर शाहरुख़ ने शेयर किया एक वीडियों जहाँ उनके बेटे अबराम मज़े से डांस करते दिखाई दे रहें हैं। और जिस तरह से अबराम डांस कर रहें हैं उसे देख कर आप भी कहेंगे कि अबराम, शाहरुख़ से भी अच्छे डांसर है।
शाहरुख़ ने यह वीडियों अपने इन्स्टा पर शेयर करते हुए लिखा, “Don’t look for ppl who want to dance, find the ones who have to dance.#srkinstagyaan”
यहाँ देखिये अबराम खान का मज़ेदार डांस –