गुजरात तट से संदिग्ध पाकिस्तानी नौका ज़ब्त, 9 लोग थे सवार

0

भारतीय तटरक्षक दल ने आज गुजरात तट के निकट एक पाकिस्तानी नौका को पकड़ा है। इस पर नौ लोग सवार थे।

भाषा की खबर के अनुसार, तटरक्षक बल की ओर से प्राप्त जानकारी के मुताबिक आईसीजीएस समुद्र पावक ने इस नौका को गुजरात तट के निकट सुबह दस बजकर पंद्रह मिनट पर पकड़ा। प्राथमिक जानकारी से से ऐसा लगता है कि इस नौका पर सवार लोग पाकिस्तानी मछुआरे हैं।

Photo courtesy: indian express

नियंत्रण रेखा के पार आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना द्वारा किए गए लक्षित हमलों के मद्देनजर सुरक्षा एजेंसियां सुरक्षा हालात को लेकर और अधिक चौकन्नी हैं।

जांच जारी है और पकड़े गए पाकिस्तानियों से पोरबंदर में पूछताछ की जाएगी।

Previous articleगोवा : RSS के बागी सुभाष वेलिंगकर ने की अपनी नई पार्टी की घोषणा
Next articleदेखिए वीडियों: शाहरुख़ ख़ान से भी अच्छे डांसर हैं उनके बेटे अबराम