उड़ी हमले में घायल एक और जवान शहीद, कुल शहीद जवानों की संख्या बढ़कर हुई 19

0

उड़ी के सेना मुख्यालय में कुछ दिन पहले हुये आतंकी हमले में गंभीर रूप से घायल एक और जवान की आज मौत हो गई, जिसके साथ ही हमले में शहीद हुए जवानों की संख्या बढ़कर 19 पहुंच गयी।

हमले में घायल जवान नायक राज किशोर सिंह का यहां के आर्मी रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल में इलाज किया जा रहा था।
रक्षा सूत्रों ने घायल जवान के निधन की जानकारी दी।

भाषा की खबर के अनुसार, सिंह बिहार में भोजपुर जिले की आरा तहसील के पिपराती गांव के रहने वाले थे।
उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान के हथियारबंद आतंकियों ने 18 सितंबर को सेना के उरी शिविर में हमला किया था, जिसमें 18 जवान शहीद हो गये थे।

उरी हमले के जवाब में भारतीय सेना ने 28 और 29 सितंबर की दरम्यानी रात नियंत्रण रेखा

Previous articleगृह मंत्रालय का निर्देश, राष्ट्रीय राजधानी के व्यस्त इलाकों में सुरक्षा मजबूत करे दिल्ली पुलिस
Next articleUS, India military relationship is the closest ever: US Defence Secretary Ashton Carter